गर्मियों में नगरपरिषद सिखाएगा स्विमिंग

गर्मियों में नगरपरिषद सिखाएगा स्विमिंग

सभापति ने किया निरीक्षण,कहा आज से शुरू होंगी क्लास

kTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज

 डूंगरपुर - ग्रीष्मावकाश शुरू होती ही नगरपरिषद ने शहरी बच्चो के लिए स्विमिंग क्लास की शुरुवात कर दी है जो आज बुधवार से शुरू हो जायेगी। मंगलवार को नगरपरिषद सभापति ने नई सब्जी मंडी स्तिथ परिषद के स्विमिंग पुल का निरीक्षण किया और कहा कि हमारे यहाँ के बच्चे इस ग्रीष्मावकाश में स्विमिंग,कराटे क्लास सहित उपयोगी क्लास को ज्वाइन कर शरीर को मजबूत बनाये। उन्होंने कहा कि परिषद द्वारा बच्चो के लिए प्रकल्प शुरू कर रखे है बच्चे परिषद की लाइब्रेरी, गेम जॉन, कराटे क्लास, साइकिलइंग सहित स्विमिंग पुल शुरू कर रखा है ऐसे में शहरीजन अपने बच्चो को कौशल कक्षाओं में भेजे और अपने बच्चो को मजबूत बनाये। सभापति ने बताया कि स्विमिंग क्लास में सशुल्क बच्चो को स्विमिंग कक्षाएं प्रशिक्षित ट्रेनर द्वारा स्विमंग सिखाई जायेगी जिसके लिए समय का निर्धारण भी किया गया,उन्होंने सप्ताह में एक दिन का अवकाश रख परिसर को साफ़ सफाई रखने हेतु आदेशित किया। सभापति ने नई सब्जी मंडी स्तिथ आरओ प्लांट ,लाइब्रेरी और गेम जॉन का भी निरीक्षण किया और परिसर में साफ सफाई रखने का निर्देश प्रदान किये। इस अवसर पर पार्षद अशोक चौबीसा ,भूपेश शर्मा परिषद के नरेंद्र सिंह मौजूद रहे।